वाराणसी: आंधी से तीन की मौत, कई मकान क्षतिग्रस्त

ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार की शाम आंधी ने तीन लोगों की जान ले ली। कई छप्पर उड़ गये तो कहीं पूरा घर ही ढह गया। आकाशीय बिजली गिरने से कई लोग झुलस गये। ट्रैक पर पेड़ गिरने से ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ। 

रामेश्वर के खमौना में आकाशीय बिजली गिरने से श्यामा चरण का बेटा अंश कुमार राजभर (6) एवं महंगीपुर में निशा पटेल (42) की मौत हो गयी। परिजनों के अनुसार अंश बगीचे में आम बीन रहा था। इसी बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। वहीं निशा पटेल चारा काटने खेत में गयी थी। वहां आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गयी। उसे एक अस्पताल ले जाया गया जहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया। वाराणसी के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खिल्लूपुर में बिजली के तीन खम्भे व दो ट्रांसफार्मर गिर गये। जबकि कुम्मन पटेल के मकान पर पेड़ गिर पड़ा। खदेरन माली की झोपड़ी व बाबा पटेल की गुमटी पर भी पेड़ गिरने से हजारों का नुकसान हुआ है।

सेवापुरी के मटुका में आंधी में एक चर्च की दीवार ढहने से चार बच्चे दब गये। ग्रामीणों ने मलबा हटाकर उन्हें निकाला और स्थानीय अस्पताल ले गए जहां से तीन की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। घायलों में अश्विनी कुमार पटेल (10), सुनील कुमार पटेल (8), जान्हू हासमी (10), किशन पटेल उर्फ विकास (11) हैं। किशन के अलावा सभी की हालत गंभीर है। सेवापुरी रेलवे स्टेशन के यार्ड में पेड़ टूटकर बिजली के तार पर गिर गया। जिससे ट्रेनों का आवागमन एक घंटे से अधिक समय तक ठप रहा। जानकारी पर स्टेशन मास्टर एसएन पटेल ने पेड़ को हटाकर ट्रेन परिचालन शुरू कराया। इस दौरान परसीपुर, चौखण्डी स्टेशन पर कई ट्रेनें रोकी गयीं। इस दौरान आकाशीय बिजली से रघुनाथपुर के चन्द्र भूषण राम (30) झुलस गये। उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया। 

मिर्जामुराद के शिवरामपुर निवासी राजेश राजभर की तीन पुत्री देवी (14), जय देवी (12) व शालू (10) आम का पेड़ गिरने से दब गईं। इनमें शालू की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि अन्य दो के गंभीर घायल होने पर ट्रामा सेंटर भेजा गया है। मिर्जामुराद की राजभर बस्ती में नीम का पेड़ फूलचंद राजभर के कच्चे मकान पर गिर गया। जिससे उनके बेटा अनिल और बहुएं रीना व बेबी घायल हो गईं। ग्रामीणों के सहयोग से तीनों घायलों और उसमें फंसे बच्चों काजल, नैना, पवन, सेजल, दिलीप, प्रिया व प्रियांशु को निकाला गया। मिर्जामुराद थाना परिसर में आंधी व पानी के दौरान नीम का पेड़ गिरने से पुलिस जीप क्षतिग्रस्त हो गयी। बंगलाचट्टी स्थित मंदिर में कमरे की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट