
माँलगाड़ी के वैगन से धुँआ उठने से मचा हड़कंप
- Hindi Samaachar
- Jun 23, 2018
- 445 views
वाराणसी (मनीष मंगलम्)। सेवापुरी स्टेसन पर सुबह करीब 10.30 पर झारखण्ड से कोयला लेकर ऊँचाहार जा रही मालगाड़ी की तीसरे वैगन में अचानक धुआँ उठने से हड़कंप मच गया। मालगाड़ी के गार्ड सुनील कुमार ने घटना की जानकारी कपसेठी स्टेसन अधीक्षक को दी। जिन्होंने कण्ट्रोल रूप को जानकारी देने के बाद मालगाड़ी को कपसेठी स्टेसन पर रोक दिया। कपसेठी थाने की पुलिस के साथ जीआरपी व फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर वैगन से उठ रहे धुंए को बुझाया। करीब एक घण्टे बाद मालगाड़ी रवाना की गई।
रिपोर्टर