झाझा थाना अंतर्गत छापा गांव मे विवाहिता ने कि आत्महत्या

सावांदाता  - जमुई झाझा से देवेन्द्र कुमार का रिपोर्ट  -


झाझा - झाझा थाना अंतर्गत छापा गांव के पासवान टोला मे एक विवाहिता महिला के शव मिलने से पूरा गांव मे सनसनी फैल गया जानकारी के अनुसार पासवान टोला निवासी अजय पासवान की पत्नी पूजा देवी शाम मे अपनी गोतनी बबीता देवी के साथ बातचीत करने के बाद लगभग  06:00 बजे अपने कमरे मे आई  07:00 बजे जब गोतनी ने पूजा को काफी आवाज दिया ओर वह अपने कमरे से नही निकली तो बेबी देवी ने घर मे जा कर देखा तो पूजा का कमरा बंद पड़ा है वही जब गोतनी ने किसी तरह बंद दरवाजा खोला तो देखा कि पूजा पंखा से लटकी हुई है ।गोतनी बेबी देवी ने बताया कि  3 साल पहले इसकी शादी हमारे देवर अजय पासवान के साथ हुआ था । दोनो मे किसी भी तरह का कोई खटपट नही था ओर शाम मे भी अपने पति से फोन पर बातचीत हंसमुख मिजाज मे बात कर रही थी । पूजा के पति दिल्ली मे अपने भाई संजय पासवान ओर मां के साथ रहकर दैनिक मजदूरी का कार्य किया करता है वही गोतनी ने बताया कि बीते  1  माह पूर्व हमारा देवर अजय पासवान घर आए हुए थे जो वापस जल्दी घर वापस लौटने की बात कर वापस दिल्ली चला गया था  । वही पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एएसआई सुरेश शर्मा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे ले कर आगे की कार्रवाई मे जुट गया ।

गोतनी ने बताया कि आज दोपहर पूजा की बहन घर आए हुए थे अपने साथ उसे पिता के घर बांका जिला अंतर्गत सुईया ले जाने की भी बात कही

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट