झाझा रेफरल अस्पताल कर रहा आशा ओर स्वैच्छिक कार्यकर्ता (उषा )के साथ सौतेला व्यवहार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 16, 2019
- 482 views
संवाददाता - जमुई से देवेन्द्र कुमार
झाझा ।। रविवार को 01 बजे अपराह्नन मे सोहजाना काली मंदिर के प्रागण मे स्वैच्छिक कार्यकर्ता ( उषा ) का एक बैठक हुई बैठक मे सर्वसम्मति से निम्नांकित प्रस्ताव पारित हुआ
इस बैठक में सवसमति से स्वैच्छिक कार्यकर्ता ( उषा ) का संगठन बनाने पर बल दिया गया सर्व सम्मति से अय्यक्ष पद के लिए अनिता देवी का नाम आया जिसका समर्थन सभी स्वैच्छिक कार्यकर्ता ( उषा ) ने किया उपाध्यक्ष रेशमा खातुन, सचिव देवकी देवी, उपसचिव सोनी कुमारी, कोषाध्यक्ष प्रीति कुमारी, संगठन सचिव सोनी कुमारी 2 , संयुक्त सचिव शकुन्तला देवी, कार्यकारिणी सदस्य पीकी देवी ,सीमा झा, गायत्री देवी, नूतन देवी का प्रस्ताव आया सभा मे अय्यक्ष ने सभी को संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया हम सभी स्वैच्छिक कार्यकर्ता (उषा ) आशा के अनुरूप कार्य कर रही है फिर भी सरकारी सुविधा से पदाघिकारियो द्वारा खास कर रेफरल अस्पताल झाझा के प्रबंधक के द्वारा वंचित किया जा रहा है उन्होंने कहा झाझा अन्तर्गत वर्ष 2015 मे रेफरल अस्पताल झाझा के द्वारा हम सभी कार्यकर्ता की नियुक्ति किया गया नियुक्ति के उपरांत हम सभी स्वैच्छिक कार्यकर्ता (उषा )अपने कार्य का निर्वहन ससमय करते आ रहे है । लेकिन प्रबंघक के द्वारा बार-बार यह कहकर प्रताडीत किया जाता है कि तुम लोगो का काम हम कभी भी खत्म करवा सकते है ।किसी भी कार्य के लिए तुम लोगोको पैसा नही दिया जाएग । इसके लिए हम सभी को एक होकर लडाई लडने की आवश्यकता है ।
सचिव देवकी देवी के द्वारा संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया सचिव देवकी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा रेफरल अस्पताल के प्रबंधक एकाउंटेंट ओर आशा मनेजर के द्वारा स्वैच्छिक कार्यकर्ता (उषा )को सम्मान नही देकर प्रताडित करने का काम किया जाता है


रिपोर्टर