ग्राम प्रधानों तक पहुंच रहा प्रधानमंत्री मोदी का खत, कर रहे ये अपील
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jun 17, 2019
- 525 views
मिर्जापुर ।। मिर्जापुर जिले के सभी गांव के प्रधान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक खत पहुंच रहा है, जिसमें वह एक संदेश दे रहे हैं। पीएम मोदी सभी ग्राम प्रधानों और लोगों से जल सरंक्षण की अपील कर रहे हैं। सभी एडीओ पंचायत और सचिव इस पत्र को ग्राम प्रधानों तक पहुंचा रहे हैं। साथ ही गांव में खुली बैठकों पर पढ़कर भी सुना रहे हैं।
सरपंच के नाम जारी पत्र में प्रधानमंत्री की ओर से कहा गया है कि, वर्षा ऋतु का आगमन होने वाला है। ईश्वर ने देश को पर्याप्त वर्षा का जल प्रदान किया है। ईश्वर की इस भेंट का आदर करना हमारा कर्तव्य है। इसलिए वर्षा का मौसम प्रारंभ होते ही हमें ऐसे इंतजाम करने हैं कि बारिश के पानी का हम ज्यादा से ज्यादा संचयन कर सकें।
प्रधानमंत्री के संदेश में कहा गया कि, अगर हम ऐसा कर पाए तो ना केवल हमारी पैदावार बढ़ेगी बल्कि हमारे पास जल का बड़ा भंडार होगा। जिसका हम अपने गांव में कई कार्यों में सदुपयोग कर पाएंगे। पीएम मोदी ने संदेश में कहा है कि बारिश के पानी का खेतों की मेड़ बंदी, नदियों और धाराओं में चैक डैम का निर्माण और तटबंधी, तालाबों की खुदाई और सफाई, साथ ही वृक्षारोपण से जल सरंक्षण कर सकते हैं। डीपीआरओ अरविंद कुमार प्रधानमंत्री के इस संदेश को गांवों में व्यापक प्रचार-प्रसार कर जन-जन तक पहुंचा रहे हैं।
रिपोर्टर