फर्जी निकली ट्रक लूट की सुचना

वाराणसी(मनीष मंगलम)। कपसेठी थाना क्षेत्र के कृष्ण ढाबा के पास  सुबह ट्रक लूट की सुचना फर्जी निकला। ट्रक मालिक कमलेश पाल ने पुलिस कंट्रोल रूम को ट्रक लूट की सुचना दी थी। सुचना पर पहुची पुलिस ने ट्रक व चालक को कब्जे में लेकर थाने ले आयी। पूछताछ के बाद पता चला कि मामला लूट की नही बल्कि रूपये के लेनदेन का है। जौनपुर के रानीपुर निवासी कमलेश पाल की ट्रक जंसा थाना क्षेत्र के तेन्दुई निवासी शमशेर पटेल ने सुबह कपसेठी गांव के पास स्थित ढाबा पर खड़ा करा लिया था। ट्रक चालक छोटू ने ट्रक खड़ा कराने की सुचना मालिक को दी। कमलेश ने  ट्रक लूट की सुचना पुलिस को दी। जांच_ पड़ताल में पता चला की घटना लूट की नहिं बल्कि रूपये के लेनदेन का मामला है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट