संगीनों के साये हुयी शादी ...

अमानीगंज, अयोध्या ।। थाना खण्डासा क्षेत्र अन्तर्गत ग्रामसभा झबरा में ग्रामीणों और बारातियों में डीजे बजाने को लेकर जमकर मारपीट हुयी, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर किसी तरह विवाह संस्कार पूर्ण कराया । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामसभा झबरा में पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर से बारात आयी हुई थी । घरातियों तथा ग्रामीणों ने बारात वालों की जमकर ख़ातिरदारी भी की । सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था कि ग्रामीणों और बारातियों में डीजे बजाने को लेकर अचानक बवाल हो गया । धीरे धीरे तू तू - मैं मैं इतनी बढ़ी कि जबरदस्त मारपीट होने लगी । मारपीट इतनी खतरनाक थी कि करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति पर नियंत्रण पाया और फ़िर अपनी देख रेख में विवाह संस्कार पूर्ण कराया । खण्डासा पुलिस ने ही दुल्हन की विदाई भी करवाई ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट