
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनवमी के मौके पर भगवान राम की विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा का शिलान्यास करने आ सकते हैं अयोध्या
- Hindi Samaachar
- Jun 22, 2019
- 229 views
नवी मुम्बई ।। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी अप्रैल 2020 में रामनवमी के मौके पर अयोध्या आने का कार्यक्रम है वह भगवान राम की 251 मीटर मूर्ति का शिलान्यास कर सकते हैं फिलहाल उनके अयोध्या आने का कोई आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है सीएम योगी के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आ सकते हैं ।
इस मूर्ति की ऊंचाई 151 मीटर होगी इसका आधार 50 मीटर का होगा और इसके ऊपर 20 मीटर ऊंचा छत्र होगा शुरुआत में इसकी कुल ऊंचाई 221 मीटर तय की गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 251 मीटर कर दिया गया मूर्ति के बेस के अंदर एक भव्य हॉल भी होगा, जिसमें एक म्यूजियम स्थापित किया जाएगा इस म्यूजियम में भगवान विष्णु के सभी अवतारों की जानकारी और अयोध्या एवं राम जन्मभूमि का इतिहास संग्रहित किया जाएगा श्रीराम की मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से भी ऊंची बनेगी. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई 182 मीटर है।
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस प्रोजेक्ट में मूर्ति के अलावा विश्राम घर, श्रीराम की कुटिया और रामलीला मैदान भी बनाया जाएगा. बता दें कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के उद्घाटन के साथ ही भगवान राम की मूर्ति लगाए जाने को लेकर बयानबाजी तेज हो गई थी विपक्षी दल के नेता इसको लेकर बीजेपी पर निशाना भी साध रहे थे. उस दौरान सपा के नेता आजम खान ने भगवान राम की मूर्ति बनाए जाने की अटकलें तेज होने पर सीएम योगी पर कई आरोप भी लगाए थे।
रिपोर्टर