
भाजपा कार्यकर्ताओं नें श्यामा प्र० मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 23, 2019
- 354 views
बछवाडा़ (बेगूसराय) ।। भारतीय जनता पार्टी बछवाड़ा के द्वारा रानी-01 पंचायत के अयोध्याटोल में जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए युवा नेता प्रिंस कुमार रॉय ने कहा की आजाद भारत में कश्मीर ऐसा प्रदेश था। जंहा प्रवेश के लिए परमिट सिस्टम लागू था। दो विधान और दो प्रधान थे इसके खिलाफ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बिना परमिट प्रवेश किया जंहा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और नजरबंद कर दिया गया। वँहा रहस्यमय तरीके से जेल में उनकी हत्या कर दी गई। उनके और उनके जैसे कार्यकर्ताओ के बलिदान का ही परिणाम है की आज भारत में भाजपा शासन में है।
युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नितीश रॉय व सोनू कुमार ने उनके योगदान को अतुलनीय बताया कहा की मंत्री पद को ठुकरा कर उन्होंने राष्ट्र की एकता को लेकर बलिदान देकर अनुपम उदाहरण पेश किया मौके पर अविनाश यादव,प्रियतोष राय,आदर्श सिन्हा,कैलाश राय,जीतेन्द्र राय,मंतोष राय,सोनू कुमार,विश्वजीत कुमार,अंकित कुमार,राजेश पासवान,आयुष रॉय आदि लोग मौजूद थे।
रिपोर्टर