
छेड़खानी के विरोध पर पीड़ित परिवार को पीटा
- Hindi Samaachar
- Jun 24, 2019
- 322 views
गुरसहायगंज ।। छेड़खानी का विरोध करने पर शोहदों ने घर में घुसकर किशोरी और उसके मां-बाप समेत पांच लोगों को पीटकर घायल कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता के पिता की बाइक में आग लगा दी। घटना के बाद से आरोपी फरार हो गए है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले महराज, नफीस, सगीर और ऐनुल ने एक 15 वर्षीय किशोर से छेड़खानी कर दी। इसका किशोरी के परिजनों ने विरोध किया तो आरोपियों ने घर में घुसकर किशोरी और माता-पिता समेत परिवार के पांच लोगों को घायल कर दिया। इसके बाद उसके पिता की बाइक में आग लगा दी। पिुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में छापेमारी शुरू की है। कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर