
वाहन की टक्कर से साले की मौत, बहनोई घायल
- Hindi Samaachar
- Jun 26, 2019
- 402 views
तेराजाकेट(कन्नौज) ।। बाइक सवार बहनोई और साले को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में साले की घटनास्थल पर मौत हो गई। बहनोई का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने तेराजाकेट-तालग्राम रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। भीड़ हंगामा करने लगी। घटना की जानकारी पर कई थानों का फोर्स पहुंच गया। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को शांत कर जाम खुलवाया।
मंगलवार सुबह 11 बजे गुरसहायगंज के सरायप्रयाग निवासी मोहर सिंह का 12 वर्षीय पुत्र सूरज अपने जीजा सनी (30) पुत्र अमर सिंह निवासी निकवा तालग्राम के साथ बाइक से निकवा जा रहा था। तेराजाकेट-तालग्राम रोड पर विशंभरपुर गांव के सामने तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सूरज की मौके पर मौत हो गई। बाइक चला रहे सनी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर सूरज के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों ने शव को रोड पर रखकर ग्रामीणों के साथ जाम लगा दिया। यह हंगामा करने लगे। सूचना पर गुरसहायगंज कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक पुलिस बल के साथ पहुंच गए। उन्होंने परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया। इस पर यह भड़क गए।
एसपी अमरेंद्र प्रसाद के निर्देश पर तालग्राम थाना प्रभारी राजा दिनेश सिंह के अलावा छिबरामऊ पुलिस पहुंच र्गई। कोतवाल नागेंद्र पाठक ने परिजनों को शांत कराया। करीब एक घंटे बाद साढ़े 12 बजे पुलिस ने सूरज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सनी की नाजुक हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सनी हेलमेट लगाए थे
रिपोर्टर