मोबाइल नही दिलाया तो पिता की कर दी हत्या

वाराणसी । कई दिनों से मोबाइल लाने के लिए पैसे मांग रहे बेटे ने शनिवार की रात विवाद के बाद पिता को फावड़े से काट डाला। वृद्ध की हत्या की खबर फैलते ही ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

फतेहपुर में चांदपुर थाना क्षेत्र के कुलखेड़ा गांव निवासी कृष्ण कुमार तिवारी किसानी करता था। कृष्ण कुमार के चार पुत्र हैं जिनमें बड़ा बेटा बृजकिशोर अपने परिवार के साथ अलग रहता है। दो बेटे मन्नू और अन्नू उनके साथ रहते थे जबकि चौथा बेटा घनश्याम चेन्नई में रहकर नौकरी करता है। तीसरे नम्बर का बेटा अन्नू चार दिनों से अपने पिता से मोबाइल लाने के लिए पैसों की मांग कर रहा था। पिता के पैसे न देने से वह आगबबूला हो गया। शनिवार की शाम कृष्ण कुमार रोज की तरह मवेशियों को चारा खिलाने नलकूप गया था। वहां पहले से घात लगाए बैठे अन्नू ने फावड़े से हमला कर दिया। कृष्ण कुमार लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। देर रात दूसरे नम्बर का बेटा मन्नू नलकूप पहुंचा तो पिता का लहूलुहान पड़ा देखा, पास पहुंचने पर पता चला कि उनकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने अन्नू की खोजबीन की लेकिन वह हत्या के बाद फरार हो गया। पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट