
प्रयागराज का गौरव बना फिल्म पेनाल्टी का युवा निर्देशक शुभम सिह
- Hindi Samaachar
- Jun 27, 2019
- 314 views
जिस इलाहाबाद ने मुम्बई फिल्म नगरी को अमिताभ बच्चन जैसे नामी गिरामी super star दिया उसी इलाहाबाद के शुभम सिह ने फिल्मी दिनिया मे निर्देसक वतौर झंडा गाड चुके है और आगामी 26 जुलाई को उनकी फिल्म पेनल्टी रिलीज होने जा रही है , आज के परिवेष मे जहा खेल को भी रोजगार के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जाता है और देश मे तमाम ऐसी प्रतिभाये है जो बगैर किसी प्रोत्साहन अपनी प्रतिभा को अपने टेलेंट के बल पर देश और दुनिया मे उजागर करते है ,खेल और खिलाडी के संघर्ष को चित्रित करती फिल्म पेनल्टी भी युवा निर्देशक शुभम सिह की ऐसी फिल्म है जो आज के उन युवाओ के लिये मार्गदर्शक और प्रेरणा दायी फिल्म साबित होगी जो जीवन मे अपनी प्रतिभा कार्यछमता और टेलेंट के बल बूते आगे बढना चाहते है,, प्रयागराज मे पैदा हुए फिल्म के डायरेक्टर शुभम सिह ने इस फिल्म के माध्यम से जहा फिल्म जगत मे खेल और खिलाडियो की कहानी पर आधारित फिल्म बनाकर फिल्म जगत को प्यार और अपराध जैसी कथानक बाली फिल्मो से अलग एक नये विषय पर फिल्मी दुनिया के डायरेक्टरो फिल्मी पंडितो का ध्यान आकृष्ट कराया है वही युवा निदेशक ने प्रयाग सहित देश के युवाओ को भी कुछ नया करने की इस फिल्म के माध्यम से प्रेरणा दे रहे है, शुभम की माता श्री मती बिंदू सिह ने अपने पुत्र की फिल्म पेनल्टी का त्रेलर लांच होने के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहाकि उसके अंदर बचपन से ही गम्भीरता रही है और शांत सरल स्वभाव का होने से घर मे पडाई के दौरान वह लगन व मेहनत पर जोर देता था और ईश्वर की अनुकम्पा से लोगो का स्नेह मिले लोग उसकी फिल्म को पसंद करे, यही अभिलाषा है उधर शुभम के पिता सत्यवान सिह जो रिटायर्ड बन अधिकारी है उन्होने कहाकि शुभम ने अपने संघर्ष के दम पर यहा तक पहुचा है और भगवान की कृपा बनी रहे और वह आगे बढे और लोग उसके काम और टेलेंट को आशिर्बाद दे प्रोत्साहित करे ,वतादेकि फिल्म पेनल्टी आगामी 26 जुलाई को रिलीज होगी ।
रिपोर्टर