
एंटी करप्शन टीम ने उपनिरीक्षक श्रीकांत चौबे को घूस लेने के आरोप में किया गिरफ्तार
- Hindi Samaachar
- Jun 28, 2019
- 287 views
नवी मुंबई ।। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद में एंटी करप्शन लखनऊ की टीम ने गुरुवार को मेंहदावल बाईपास चौराहे से एसआई श्रीकांत चौबे को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वह खलीलाबाद कोतवाली में तैनात हैं। कार्रवाई के दौरान एसआई एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों के बीच मारपीट भी हुई। टीम के अधिकारी गुप्त स्थान पर रख कर पूछताछ करने के साथ आवश्यक कार्रवाई के लिए दस्तावेज तैयार कर रहे हैं।
एंटी करप्शन टीम सुबह से ही शहर में भ्रमण कर रही थी। लगभग साढ़े 11 बजे टीम के अधिकारियों ने श्रीकांत को मेंहदावल बाईपास चौराहे पर घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। इस दौरान श्रीकांत और अधिकारियों के बीच गुत्थम गुत्था भी हुई। पुल के नीचे खड़े पुलिस वाले भी दौड़े, लेकिन जैसे ही उन्हीं पता चला कि एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है वह पीछे हट गए।
श्रीकांत को लेकर टीम के अधिकारी गोरखपुर की ओर आगे बढ़े, लेकिन डीघा बाईपास से बरदहिया बाजार होते हुए दुबारा शहर में प्रवेश किया।टीम के अधिकारी श्रीकांत को कोतवाली लाने के बजाए किसी गुप्त स्थान पर लेकर चले गए। जहां पूछतांछ के साथ कार्रवाई के बाबत दस्तावेज भी तैयार किए जा रहे हैं।
एएसपी असित श्रीवास्तव ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर एसआई को एंटी करप्शन टीम ने उठाया है। वह कहां ले गए हैं उन्हें इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
रिपोर्टर