कल्याण समिति ने कॉलोनी और पार्क में की सफाई

वाराणसी (मनीष मंगलम)। कल्याण समिति की ओर से वीडीए कॉलोनी बड़ालालपुर में सफाई अभियान चलाया गया। समिति की ओर से कॉलोनी और डी ब्लाक के पार्क में सफाई की गई। समिति के सदस्यों ने पार्क से कूड़ा-कचरा साफ किया और झाड़ू लगाया। सफाई अभियान में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के महामंत्री रमाशंकर सिंह, राघवेंद्र सिंह, भैयालाल कन्नौजिया, सतकेश सिंह, त्रिवेणी पांडेय, सूर्यकांत दीक्षित, सुरेंद्र सिंह , पी.के.सिंह, मोहन लाल,बरसाती, आनंद, आशीष, अमित, रतन, दिनेश, दशरथ, मदन, प्रदीप आदी ने इसमें सहयोग किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट