डीएम ने पत्रकारों को कर दिया कमरे में बन्द, जिससे सीएम से न पूछ सकें सवाल

मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश ।। सूबे के मुखिया के मुरादाबाद आगमन पर मुख्यमन्त्री से सवाल न पूछ सकें इसलिये मुरादाबाद के कर्तव्यपरायण डीएम द्वारा पत्रकारों को कमरे में बन्द करने का मामला प्रकाश में आया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मुरादाबाद जिले के दौरे पर थे । इस दौरान उन्होंने मुरादाबाद के जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया । खबर मिली है कि मुरादाबाद के अति कर्तव्यपरायण डीएम ने सीएम के अस्पताल दौरे के दौरान वहां मौजूद पत्रकारों को इमरजेंसी वार्ड में बंद करवा दिया जिससे पत्रकार बदहाल अस्पताल से जुड़े सवाल मुख्यमन्त्री योगी से न पूछ सकें । बताया जा रहा है कि मुरादाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह ने पत्रकारों को इमरजेंसी वार्ड में बन्द ही नहीं किया इसके अलावा उन्होंने सिविल लाइन थाना के प्रभारी शक्ति सिंह को निगरानी के लिए भी लगा दिया, ताकि कोई भी पत्रकार किसी भी तरह सीएम के दौरे के दौरान बाहर नहीं निकल सके । सीएम योगी जब अस्पताल का दौरा कर वापस लौट गये तब जाकर कहीं इमरजेंसी वार्ड का दरवाजा खोला गया और पत्रकार बाहर निकल सके । कमरे में बन्द किये जाने को लेकर मीडियाकर्मियों ने काफी हंगामा किया, हो हल्ला मचाया, पत्रकार दरवाजा पीटते रहे लेकिन प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट