नहीं थम रहा जनपद में हत्याओं का सिलसिला
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jul 01, 2019
- 403 views
रुदौली, अयोध्या ।। थाना मवई अन्तर्गत गांव कसारी मजरे बैशन का पुरवा के राजबली निषाद पुत्र श्रीराम निषाद की बीती रात बेरहमी से गला काट कर हत्या कर दी गयी । प्राप्त जानकारी के अनुसार राजबली निषाद रात में खेतों की रखवाली करने गया था जहाँ चारपाई पर लेटा हुआ था । रात में किसी के द्वारा धारदार हथियार से उसका गला काट कर हत्या कर दी गयी । सुबह देर तक जब वह वापस घर नहीं लौटा तो बेटी कमलेश ने खेत में जाकर देखा तो उसके पिता की खून से लथपथ लाश पड़ी थी । वह किसी तरह भाग घर आई और परिजनों को उक्त घटना की जानकारी दी । रोते बिलखते सभी घटनास्थल पर पहुंचे और फोन करके पुलिस को सूचना दी गयी । सूचना पाकर सैदपुर चौकी प्रभारी जयकिशोर अवस्थी, थानाध्यक्ष मवई, पुलिस क्षेत्राधिकारी रुदौली, मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । चौकी प्रभारी श्री अवस्थी ने बताया कि मृतक के लड़के संतोष की ओर से अज्ञात लोगों के नाम तहरीर दी गयी है, मामले की जांच कड़ाई से की जा रही है ।
रिपोर्टर