अवैध सम्बन्धों की आशंका के चलते पति ने काटी पत्नी की नाक

अयोध्या ।। थाना कैण्ट क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम खोजनपुर में अवैध सम्बन्धों की आशंका के चलते पति ने घर में सो रही पत्नी की नाक काट ली ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खोजनपुर निवासी पति को शक था कि उसकी पत्नी का अवैध सम्बन्ध किसी अन्य पुरुष के साथ है । परिणामतः अवैध सम्बन्धों की आशंका के चलते पति ने घर पर सो रही पत्नी की नाक काट ली । घायल पत्नी को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

घायल उर्मिला चौहान ने बताया कि वह अपने पति के साथ कौशलपुरी में रहती है । सोमवार की रात उसका पति उसे बुलाकर खोजनपुर ससुर के घर ले गया । रात में उसे मारा-पीटा तथा उसने डायल हंड्रेड को सूचना देकर पुलिस बुलाया । पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया । सुबह जब वह सो रही थी, उसी समय उसके पति लक्ष्मण चौहान ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर चाकू से उसकी नाक काट ली । उसने कैण्ट थाने में अपने पति लक्ष्मण चौहान, सास, ससुर, देवर व परिवार के अन्य सदस्यों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है ।

उर्मिला ने आगे बताया कि उसका उसके पति लक्ष्मण चौहान से न्यायालय में गुजारा भत्ता का मुकदमा चल रहा है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट