कुत्ते और मुर्गे की लड़ाई बना युवक का काल

जौनपुर ।। चंदवक थाना क्षेत्र के देवराई गांव में मंगलवार को कुत्ते और मुर्गे की लड़ाई को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव के कीरत यादव के कुत्ते ने शोभा यादव के मुर्गे को दौड़ा लिया। कुत्ते ने मुर्गे की पूंछ नोच ली। गुस्साए शोभा यादव के घर वालों ने कुत्ते को दौड़ाकर मारना चाहा। कुत्ता भागकर अपने स्वामी के घर पहुंच गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में शुरु हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट में कीरत यादव के पुत्र राहुल के सिर में गहरी चोट आई। वह लहूलुहान हो गया। उसे चंदवक में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने वाराणसी रेफर कर दिया। पुलिस शोभा यादव को हिरासत में लेकर तहकीकात कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट