मलशुद्धिकेन्द्र की दिवाल ढही, 15 वर्षीय बच्चे की मौत

उल्हासनगर । उल्हासनगर के पास के वडोल गांव में अम्बरनाथ नगरपालिका का मलशुद्धि केंद्र बनाने का काम चल रहा है उसी केंद्र की सुरक्षा के लिए बनी संरक्षण दिवाल गिरने की वजह एक 15 वर्षीय बच्चे की मौत होने का मामला सामने आया है और कुछ लोग जख्मी हुए जिनका ईलाज सेंट्रल अस्पताल में किया जा रहा है ! 

स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वडोल गांव में पिछले कुछ सालों से अम्बरनाथ नगरपालिका के द्वारा मलशुद्धि केंद्र के निर्माण कार्य किया जा रहा है इस प्रोजेक्ट की सुरक्षा के लिए एक संरक्षण दिवाल बनाई गई है जिसके निर्माण ठेकेदार द्वारा घटिया मटेरियल का इस्तेमाल किया था यही कारण है दो दिन की बारिश में दीवाल धरासाई हो गई और बगल में बने घरों पर जा गिरी उसी घर में रह रहे तीन लोग इसकी चपेट में आये दो घायल है एक 15 वर्षीय किरण नामक बच्चे की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है,घायल लोगो का उल्हासनगर के सेंट्रल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है स्थानीय लोगो ने बताया कि हाल ही में दीवाल के बगल बड़ी मात्रा में मिट्टी डाली गई थी जो बारिस से गीली हुई और उसका दबाव दीवाल पर आ गया जिसके चलते दीवाल गिर गई और यह हादसा हुआ ! बहरहाल हादसे से स्थानीय लोग बहुत डरे हुए है इस मामले अम्बरनाथ नगरपालिका उस ठेकेदार के ऊपर क्या कार्यवाई करती जिसकी लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ यह तो आने वाले समय में सामने आएगा !

उल्हासनगर  से सुनील शर्मा कि रिपोट 

8080865404

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट