मॉब लिंचिंग के विरोध में भिवंडी राकांपा का प्रांत कार्यालय पर मोर्चा

भाजपा शासन में अल्पसंख्यक समाज सुरक्षित नहीं - खालिद गुडडू 

भिवंडी ।। असामाजिक तत्वों के भीड़ द्वारा तबरेज अंसारी के हुए बर्बरता पूर्ण हत्या किये जाने के विरोध में भिवंडी राकांपा अध्यक्ष खालिद गुडडू की अध्यक्षता में अशोक नगर से भिवंडी प्रांत कार्यालय तक माॅब लिंचिंग के विरोध में निषेध मोर्चा निकाला गया। जिसमें भारी संख्या में महिलाओं के साथ शहर के नागरिक
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे। वही पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शिष्टमंडल ने भिवंडी प्रांत अधिकारी मोहन नलंदकर को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर राकांपा जिला अध्यक्ष शेख खालिद गुडडू , फैज आलम,मुमताज अंसारी, साहब अरब, परवेज फ्लाई ,ग्यासूद्दीन अंसारी, गुलाम खान, सुनिल पवार ,अनवर अंसारी, सुहेल नबाब वेग,राजू बिल्डर, अब्दुल्ला पप्पु, राईस खान आदि राकांपा के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारियो के साथ भारी संख्या में भिवंडी शहर के नागरिक उपस्थित थे।
        भाजपा शासन काल में माॅब लिंचिंग के घटनाओं में वृद्धि हुई है। मुस्लिम समाज के नवयुवकों को दूसरे समाज के नवयुवकों द्वारा धर्म के नाम पर अनायास मारपीट कर हत्या व अत्याचार किया जा रहा है। वही पर भाजपा की मोदी सरकार पर तंज करते हुए राकांपा जिला अध्यक्ष खालिद गुडडू ने कहा कि प्रधान मंत्री मोदी विकास के साथ सबका भरोसे की बात करते हैं, इसके बावज़ूद देश में अल्पसंख्यक समाज सुरक्षित नहीं है। इस प्रकार का आरोप भिवंडी राकांपा अध्यक्ष खालिद गुडडू शेख ने प्रांत अधिकारी को दिये गये निवेदन में किया। वही पर उन्होंने कहा कि गत दिनों झारखंड राज्य में तबरेज अंसारी नामक युवा को विद्युत पोल में बांधकर मारपीट की गयी जबरन धार्मिक नारे लगवाऐ गये। बाद में हत्या कर दी गयी, वही पर मुंब्रा में मुस्लिम टेक्सी ड्राइवर से जबरन जय श्री राम बोलने के लिए मारपीट किया गया ऐसे अनेक घटनाएं प्रतिदिन देश तथा भाजपा शासित राज्यों में घट रही है। जो बेहद चिंता जनक है।
     विशाल मोर्चा में शामिल राकांपा कार्यकर्ता "तबरेज अंसारी हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल ज़िंदा है " की तख्तीयां लिए हुए माॅब लिंचिंग के विरोध में नारे लगा रहे थे।
        प्रांत अधिकारी नलदकर के माध्यम से राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री को दिये गये ज्ञापन में राकांपा भिवंडी जिला अध्यक्ष शेख खालिद गुडडू ने अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा हेतु व देश में हो रही माॅब लिंचिंग को रोकने हेतु तत्परता से आवश्यक कदम उठाने की मांग किया है।
 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट