उधारी न चुकाने पर धमकी दिए जाने के बाद युवक ने किया आत्महत्या

भिवंडी ।। शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत नवी बस्ती परिसर में कैरम क्लब चलाने वाले युवक से उधारी पैसा लेना पावरलूम मजदूर गणेश गाजुल  को भारी पड़ गया। क्लब चालक ने उसे 24 घंटे में पैसा वापस किए जाने अन्यथा मारने की धमकी दिया जिससे परेशान व आतंकित होकर  गणेश गाजुल ने गले में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों द्वारा उक्त प्रकरण के बारे में बताए जाने पर पुलिस ने क्लब चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार नवी बस्ती निवासी पावरलूम मजदूर गणेश अंबादास गाजुल (30) प्रतिदिन क्षेत्र में ही स्थित अनु उर्फ अनवर शेख के कैरम क्लब में जुआ खेलने जाता था। मृतक गाजुल  पावरलूम उद्योग में भीम भराई का कार्य करता था और पैसे होने पर  वह दोस्तों के साथ क्लब में जाकर जुआ खेलता था। गणेश गाजुल ने क्लब चालक अन्नू से 5000 रुपये उधार लिया था जो तंगी के कारण वापस नहीं कर पा रहा था। घटना के अनुसार अन्नू उर्फ अनवर फैयाज शेख ने दोपहर में गाजुल से 24 घंटे के दरम्यान पैसा वापस करने को कहा अन्यथा उसकी पिटाई किए जाने की धमकी दिया। घर लौट कर गणेश गाजुल ने अन्नू द्वारा कही बात को अपने परिजनों को बताया और पैसा न होने पर पिटाई की बात कहकर  रोने लगा। कुछ देर बाद जब परिजन कार्य बस घर से बाहर गए तब उसने पंखे से लटककर आत्महत्या कर लिया। परिजन घर वापस लौटे तो पंखे में लटकी हुई गणेश गाजुल की लाश को देखकर सन्न रह गए। परिजनों द्वारा दी गई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत दर्ज कर क्लब चालक अन्नू ऊर्फ अनवर शेख को आत्महत्या के लिए उकसाने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट