
ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड की साइकिल से गिरकर मौत
- Hindi Samaachar
- Jun 26, 2018
- 484 views
वाराणसी(मनीष मंगलम) । मंडुवाडीह थाना अंतर्गत पहाड़ी गांव निवासी होमगार्ड रूद्र मिश्रा(40) की देर रात ड्यूटी पर जाते समय पहाड़ी गेट के समीप साइकिल से गिरने से मौत हो गई। ग्रमीणों से जानकारी पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और रूद्र को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों के अनुसार रूद्र एसपी ग्रामीण के आवास पर तैनात था। रात में ड्यूटी थी। रोजाना की तरह वह देर शाम घर से ड्यूटी के लिए निकला लेकिन पहाड़ी गेट के पास ही अचानक साइकिल से गिर पड़ा और अचेत हो गया।
रिपोर्टर