
जिला कार्यक्रम अधिकारी के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पायी गयी आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jul 06, 2019
- 400 views
कुमारगंज, अयोध्या ।। जिला कार्यक्रम अधिकारी के निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा उनकी सहायिका अनुपस्थित पायी गयी । प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक ०६/०७/२०१९ दिन शनिवार को सुबह १०:१५ पर जब जिला कार्यक्रम अधिकारी विकास सिंह प्राथमिक विद्यालय बघौड़ा में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र पर पहुंचे तो आंगनबाड़ी कार्यकत्री मंजू सिंह तथा सहायिका लीलावती अनुपस्थित पायी गयी । जिला कार्यक्रम अधिकारी को वहां उपस्थित कुछ ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री मंजू सिंह फैज़ाबाद शहर में रहती हैं और अक्सर अनुपस्थित ही रहती हैं उनकी सहायिका भी अक्सर अनुपस्थित ही रहती है । जबकि प्राथमिक विद्यालय बघौड़ा के प्रधान अध्यापक सीताराम एवं सहायक अध्यापक दशरथ लाल उपस्थित थे । विद्यालय में पंजीकृत ६१ बच्चों में ३७ बच्चे उपस्थित पाये गये ।
रिपोर्टर