उत्तर क्षेत्रीय संस्था द्वारा जिला परिषद के दो सौ विद्यार्थियों में बंटे नोटबुक्स
- Hindi Samaachar
- Jul 09, 2019
- 676 views
पालघर ।। जिला परिषद उच्च प्राथमिक शाला बोईसर नावापूर रोड के मराठी एवं गुजराती माध्यम के दो सौ विद्यार्थियों को आज सुबह ग्यारह बजे एक सादे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रांगण में समाजसेवी संस्थान उत्तर क्षेत्रीय संस्था की ओर से पाठशाला के सभी दो सौ बच्चों को नोटबुक्स भेंट स्वरूप सर्व शिक्षा अभियान में असहायों की मदद के रुप में प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी दी गयीं।
●हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्तर क्षेत्रीय संस्था ने दिखाई दरियादिली●
उक्त नोटबुक्स उत्तर क्षेत्रीय संस्था के प्रमुख मार्गदर्शक एवं सलाहकार सज्जन लाल(लाला जी)गुप्ता, एवं पदाधिकारी सत्यप्रकाश सिंह के सौजन्य से जिला परिषद उच्च प्राथमिक शाला नावापूर रोड के मराठी माध्यम के 140 विद्यार्थियों एवं गुजराती माध्यम के 60 विद्यार्थियों को उन्हें पढाई के साथ लिखाई की सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया गया।
◆जिला परिषद शाला की ओर से अतिथियों का पुष्प देकर स्वागतम●
जिला परिषद पाठशाला के शिक्षकों की ओर से नोटबुक्स वितरण के कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों का गुलाब का पुष्प भेंट देकर स्वागतम किया गया। पाठशाला के विद्यार्थियों एवं उनके पालकों ने उत्तर क्षेत्रीय संस्था की ओर से की जा रही सेवा कार्य की बड़ी सराहना की है।
इस अवसर पर उत्तर क्षेत्रीय संस्था के अध्यक्ष अरविंद सिंह "क्षत्रिय", हनुमान सिंह, श्रीब्रह्मदेव चौबे जी,घनश्याम सिंह, प्रदीप सिंह के अलावे मुख्यध्यापिका मराठी शाला लता संखे, गुजराती शाला संगीता देसाई, विद्यालय की चेयरमैन सोनाली पवार एवं अन्य शिक्षकों के साथ तमाम मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर