बनारस में बिजली गिरने से तीन की मौत, दो झुलसे

वाराणसी । जिले में मंगलवार शाम हुई बारिश के दौरान बिजली गिरने से रोहनिया, चोलापुर और चौबेपुर थाना क्षेत्र में दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक बच्ची और एक विवाहिता झुलस गई। दोनों घायलों के परिजन उनका उपचार अस्पताल में करा रहे हैं।

रोहनिया थाना अंतर्गत असवारी निवासी मालिक पटेल का पुत्र किशन पटेल उर्फ लहरी (12) दोस्तों के साथ बगीचे में आम बीनने के लिए गया था। उसी समय तेज आवाज के साथ बिजली गिरी तो किशन के दोस्त भागे लेकिन वह चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा किशन कक्षा सात का छात्र था।
वहीं, औढे़ निवासी अधिवक्ता अमित सैनी की बेटी अंशिका (12) बारिश के दौरान छत पर खेल रही थी। इसी दौरान बिजली गिरी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि एक भाई और एक बहन में बड़ी अंशिका कक्षा छह में पढ़ती थी। दोनों घटनाओं की जानकारी उपजिलाधिकारी राजातालाब को दी गई है।
वहीं, चोलापुर थाना क्षेत्र के तेवर गांव निवासी कमरुद्दीन का पुत्र इरशाद (25) और बड़ी बहू शहाना (30) छत पर स्थित कमरे में थे। इसी दौरान तेज आवाज के साथ बिजली गिरी और इरशाद की मौत हो गई जबकि शहाना झुलस गई।
दोनों को चोलापुर स्थित सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने इरशाद को मृत घोषित कर शहाना को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि मुंबई में रहकर बाइक मैकेनिक का काम करने वाला इरशाद एक माह पहले घर आया था और छह माह पहले उसकी शादी हुई थी।
उधर, चौबेपुर थाना क्षेत्र के गरथौली गांव में बारिश के दौरान छत पर खड़ी बाबूलाल यादव की बेटी वंदना यादव (12) बिजली गिरने से झुलस गई। वंदना को परिजनों ने कादीपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट