
छात्रा की आत्महत्या मामले में आरोपी को जेल
- Hindi Samaachar
- Jun 27, 2018
- 508 views
वाराणसी(मनीष मंगलम)। छेड़खानी में आजिज आकर फांसी लगाकर जान देने वाली 10वीं की छात्रा के मामले में कैंट पुलिस ने गिलट बाजार निवासी राहुल सोनकर को जेल भेज दिया। राहुल के खिलाफ छात्रा के फूफा ने कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था । अर्दली बाजार क्षेत्र के निवासी सपा नेता और कपङा ब्यापारी की भतीजी ने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा के फूफा का आरोप था की उनकी दुकान में काम करने वाला राहुल उनकी भतीजी से छेङखानि करता था। मामले की जानकारी हुई तो राहुल को काम से निकाल दिया गया। बावजुद राहुल उनकी भतीजी को परेशान करता रहा तो आजिज आकर उसने आत्महत्या कर ली।
रिपोर्टर