मामा‌ ने भांजी के साथ किया बलात्कार , मामा गिरफ्तार

भिवंडी ।। भिवंडी के नवी बस्ती में एक धक्कादायक घटना प्रकाश में आयी है. अपने माँ के मौसी के घर टी वी देखने गयी ६ वर्षीय नाबालिग बच्ची का बलात्कार मामा ने किया. इस घटना से स्थानीय निवासियों में हड़कंप मचा हुआ है.वही पर आरोपी मामा को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में हाजिर किया जहां न्यायालय ने १८ जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया हैं.

 प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के पड़ोस में रहने वाली माँ के रिश्ते में मौसी के घर ६ वर्षीय नाबालिग बच्ची टीवी देखने गयी हुई थी. घर पर अकेले मामा था जिसका फायदा उठाते हुए नराधाम  मौसेरे मामा ने जबरन भांजी के साथ बलात्कार किया. रोती हुई नाबालिग बच्ची ने अपने माँ से मामा द्वारा किया गया अत्याचार की बात बताई. माँ बच्ची की बात सुनकर सन्न् रह गयी. पीड़ित बच्ची की माँ ने अपने मौसेरे भाई के खिलाफ भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने पीड़ित बच्ची के मौसेरे मामा अरशद खान (२२) पर  भा.द.वि. कलम ३७६ (अ) (ब) , (२) (एफ) (१) (जे) अंर्तगत गुनाह दाखल किया है. रविवार के दिन गिरफ्तार कर लिया. जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक हनीफ शेख कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट