पुराने प्रतिद्वंद्वियों में ही होगा प्रमुख पद के चुनाव का मुकाबला

जौनपुर ।। चंदवक क्षेत्र पंचायत डोभी के प्रमुख पद पर हो रहे उप चुनाव में नामांकन दाखिले के दिन दोनों पुराने प्रतिद्वंदियों के द्वारा ही नामांकन पत्र दाखिल करने से स्पष्ट हो गया कि लड़ाई इन्ही दोनों  के बीच होगी।अंतर सिर्फ इतना है कि पूर्व प्रमुख स्वयं नामांकन न कर अपनी पत्नी का कराया है।

प्रमुख पद के उप चुनाव के लिए गहमागहमी के बीच रामदेवपुर  गांव निवासी पूर्व प्रमुख शिव शंकर यादव की पत्नी उर्मिला यादव व जरासी गांव निवासी पूर्व प्रमुख के. डी. सिंह समर्थित पूर्व प्रत्याशी रही विद्या देवी पत्नी स्व.रमेश यादव ने सहायक निर्वाचन अधिकारी दयानंद सिंह चौहान (बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी) व सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र राम (चकबंदी अधिकारी) के समक्ष नामांकन दाखिल किया। जिससे स्पष्ट हो गया कि दोनों पुराने प्रतिद्वंदियों के बीच ही चुनावी मुकाबला होगा।दोनों तरफ से बीडीसी सदस्यों को अपने अपने पाले में लाने का प्रयास किया जा रहा है।लेकिन एक तरफ सक्रियता कुछ ज्यादा ही दिखाई दे रही हैं। नामांकन व वोटिंग के दिन में महज एक दिन का ही फासला होने से कौन कितना प्रयास कर बीडीसी सदस्यों को अपने पाले में कर लेगा देखना दिलचस्प होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट