उत्तर प्रदेश में हो रही हत्याओं को रोकने में नाकाम योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग।

प्रियंका गांधी को पीड़ितों से मिलने से रोकना मानवाधिकार का उल्लंघन


शाहगंज (जौनपुर) : बुधवार को सोनभद्र के उम्मा गांव में जमीनी विवाद में 10 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी यही नही घायल लोगों को लाठी से पीटा भी गया जिससे कई लोग घायल भी हुए। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को पीड़ितों से मिलने जा रही थी जिन्हें बीच रास्ते मे गिरफ्तार कर लिया गया। प्रदेश में हो रही हत्याओं पर काबू पाने में नाकाम योगी सरकार को पूर्व विधानसभा प्रत्याशी इंद्रमणि दुबे ने बर्खास्त करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

इंद्रमणि दुबे ने उपजिलाधिकारी शाहगंज के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर हत्या एवं गुंडागर्दी को रोकने में नाकाम योगी सरकार को अविलंब बर्खास्त करने की मांग की है उन्होंने यह भी कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा को गिरफ्तार किया जाना पूरी तरह से मानवाधिकार का उल्लंघन है और न्यायोचित नही है।

राज्यपाल को उपजिलाधिकारी शाहगंज के मार्फत भेजे जा रहे ज्ञापन को देने के लिए धर्मेंद्र यादव, पंकज शर्मा, डॉ. रमेश बिंद, सुनील कुमार, बजरंग बली, बाबूराम यादव, मनोज प्रजापति समेत तमाम कार्यकर्ता इस समय उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट