
पान खाने के विवाद में दबंगों ने युवक पर किया चाकू से प्रहार, घूस लेकर डॉक्टर ने बनाया फर्जी मेडिकल रिपोर्ट
- Hindi Samaachar
- Jul 20, 2019
- 363 views
जौनपुर । केराकत थाना क्षेत्र के देवकली बाजार में मंगलवार की दोपहर में पहले पान खाने को लेकर हुए विवाद में दबंग ने चाकू से हमलाकर युवक की नाक काट दी। विक्रमपुर निवासी गुलाब बाजार में एक दुकान पर जाकर पान देने के कहा। उसी समय एक दबंग भी आ गया। उसने पहले पान देने कहा। गुलाब ने जल्दी होने की बात कहते हुए दुकानदार से पहले खुद को पान देने को कहा। इस पर दबंग ने जाति सूचक गालियां देते हुए चाकू से गुलाब के हाथ व नाक पर वार कर दिया। गुलाब की नाक कट गई। पुलिस पहुंची तो हमलावर फरार हो गया। घायल गुलाब को सीएचसी पहुंचाया गया। डाक्टरों ने चोट की गंभीरता को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
घायल युवक गुलाब राम पुत्र राम लखन ग्राम देवकली का निवासी है पीड़ित व्यक्ति जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के लिए गया तो वहां के चिकित्सा अधिकारी दबंगों के प्रभाव में आकर बाई ओर चोट के निशान के बजाय दाहिने साइड में दिखा दिया और घोष लेकर चोट को मामूली खरोच दिखाया। पीड़ित व्यक्ति न्याय के लिए माननीय न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया। जहां पीड़ित व्यक्ति से न्यायालय पुनः मेडिकल कराने का आदेश दिया।
रिपोर्टर