नहाते समय तालाब में डूबने से छात्र की मौत

जौनपुर । शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के मजडीहा मोड़ के समीप तालाब में शुक्रवार की दोपहर नहाते समय डूबने से किशोर की मौत हो गई। सिधाई गांव निवासी उदय राज विश्वकर्मा का पुत्र आनंद उर्फ पप्पू (14) सर सैयद इंटर कालेज में नौवीं कक्षा में पढ़ता था। स्कूल से छुट्टी होने पर घर जाते समय रास्ते में दोस्तों संग मजडीहा गांव के मोड़ पर स्थित तालाब में नहाने लगा। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगा। साथी छात्रों के शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे लेकिन तब तक उसकी डूबने से मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। मौत की सूचना रोते-बिलखते पहुंचे परिजन शव लेकर घर ले गए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट