वाहन चेकिंग के दौरान दबोचे गए शातिर पशु तस्कर वाहन असलहा 2 भेड़ बकरी बरामद

जौनपुर: मीरगंज थाना पुलिस ने गुरुवार की रात चेकिग के दौरान चार पहिया वाहन लेकर पशु चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचा। एक आरोपित भागने में सफल हो गया। आरोपितों के पास से स्कार्पियो, तमंचा, कारतूस, चाकू व चोरी किए गए दो बकरी व भेड़ मिले।

एसपी विपिन कुमार मिश्र ने शुक्रवार को पुलिस लाइन के सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता में बताया कि थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता सहयोगियों के साथ इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि मवेशी तस्करों व चोरों का गिरोह स्कार्पियो वाहन से मछलीशहर से बंधवा बाजार की तरफ जा रहा है। इसी गिरोह ने 15 जुलाई की रात्रि में अदारी से बकरी भेड़ चोरी करने के साथ ही चौकीकला गांव दरवाजे पर सो रही अधेड़ महिला की हत्या का प्रयास किया था। पुलिस टीम ने बंधवा नहर पुलिया के पास बरावां गांव में घेराबंदी कर संदिग्ध स्कार्पियो वाहन के साथ पकड़ लिया। चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि एक भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार आरोपितों में विकास कुमार सरोज निवासी ग्राम सजई थाना पंवारा, विजय चंद्र पटेल, अजय कुमार पटेल व रमेश पटेल निवासी ग्राम धरमपुर थाना मुंगराबादशाहपुर हैं। आरोपितों के पास से स्कार्पियो के अलावा चोरी की एक-एक बकरी व भेड़, तमंचा, कारतूस व तीन चाकू मिले। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने फरार साथी का नाम उमर अली उर्फ निन्हकू निवासी ग्राम लमहन थाना महराजगंज बताया। पुलिस उसकी तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। एसपी ने बताया कि गिरोह स्कार्पियो वाहन का नंबर प्लेट बदलकर मवेशियों की चोरी व अन्य आपराधिक घटनाएं करता था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट