शादी हाल की‌ खस्ताहाल हालत से नाराज AIMIM कार्यकर्ताओं ने आयुक्त को‌ दिया ज्ञापन ।

शादी हाल की‌ खस्ताहाल हालत से नाराज AIMIM कार्यकर्ताओं ने आयुक्त को‌ दिया ज्ञापन ।

जल्द दुरुस्ती करने की मांग।

भिवंडी। संवाददाता। भिवंडी शांतिनगर ,गैबीनगर, सलामतपुरा ,नागांव, शास्त्री नगर नयी बस्ती , पिराणीपाडा आदि मुस्लिम‌ बस्तियों में रहने वाले परिवार हेतु रहमतपुरा में एक मेव भिवंडी मनपा का शादी हाल हैं , किन्तु मनपा प्रशासन द्वारा दुर्लक्ष करणे के कारण खस्ताहाल हालत में हैं. शादीहाल का बांधकाम जर्जर होने के साथ साथ छत का प्लास्टर ,जगह जगह दीवार टुटी फुटी अवस्था में हैं वही पर कई सालों से शादीहाल का कलर भी नहीं किया गया हैं इस शादी हाल का साफ सफाई पर ध्यान मनपा प्रशासन द्वारा नहीं दिया जाता हैं। हाल के अंदर लाइट ,पंखे की भी व्यवस्था नहीं हैं. स्वच्छ भारत अभियान का मनपा प्रशासन ने मजाक उड़ाते हुए शौचालय की दुरुस्ती का भी ध्यान नही दिया गया हैं. जिसकी शिकायत AIMIM भिवंडी शहर अध्यक्ष शादाब उस्मानी अपने कार्यकर्ताओं के साथ  मनपा आयुक्त अशोक कुमार रणंखाब से मुलाकात निवेदन पत्र देकर‌ की हैं  कि जल्द दे जल्द हाल का मरम्मत कर सुन्दरी करण किया जायें वही मनपा प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि झुग्गी झोपड़पट्टी में रहने वाले के साथ मनपा अन्याय कर रही हैं इसके कारण से इस शादी हाल की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जाता हैं मनपा प्रशासन जल्द इस शादी हाल की मरम्मत नही करवाती तो पक्ष द्वारा मनपा प्रशासन के खिलाफ उग्र आन्दोलन  किया जायेगा .

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट