
प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या. प्रेमिका नाबालिग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 25, 2019
- 2445 views
भिवंडी ।। भिवंडी तालुका के जंगल में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना घटित हुई हैं. वही पर युवती नाबालिग हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पडघा पुलिस स्टेशन अंर्तगत रहने वाले प्रेमी युगल की मुलाकात शादी समारोह में हुआ था. दोनों में प्रेम संबंध हो गया था. इस प्रेम संबंध जानकारी दोनों के परिजनो को थी. युवती नाबालिग होने के साथ आठवीं क्लास में पढ़ाई करती थी वही पर युवक गणेश नकुल भोये (२१) निवासी मालबिडी , वडपा स्थित गोदाम में काम करता था. इस प्रेम संबंध का विरोध परिजनो को था.किन्तु दोनो चोरी चुपके मिला करते थे. जिसका परिजनो द्वारा विरोध करने पर युवती ने गणेश को बताया. दोनों शनिवार के दिन घर छोड़ने का मन बनाया और अपना अपना घर छोड़ दिया. देर शाम तक युवती स्कूल से घर नहीं आने पर परिजनो ने तलाश शुरू किया. काफी खोजबीन करने के बाद जब युवती नहीं मिली तब युवती के परिजनो ने युवक के माता पिता से पूछताछ कि मेरी युवती दो दिन से घर नहीं आई हैं आप का गणेश कहा हैं युवक के परिजनो ने भी गणेश को दो दिन से गायब होने की बात युवती के परिजनो को बताई ।
दोनो की तलाश शुरू थी. मंगलवार को सुबह जंगल में लकड़ी इकठ्ठा करने गये मजदूर को बाबूल के पेड़ से ओढ़नी से गले में फंसी लगाकर लटकी युवक युवती का शव देखा. मजदूर ने इसकी जानकारी गांव के पुलिस पाटिल अंकिता मुकेश पाटिल को दी. पुलिस पाटिल ने इसकी सूचना स्थानीय पडघा पुलिस स्टेशन को दी. सूचना पाकर पडघा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राकेश लहांगे ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों का शव पेड़ से नीचे उतारा.घटना स्थान का पंचनामा कर दोनों का शवविच्छेदन करने के स्वर्गीय इंदिरा गांधी उपजिल्हा रुग्णालय भेज दिया गया हैं । इस घटना की जांच पडघा पुलिस कर रही हैं ।
रिपोर्टर