भारतीय हैंडबॉल संघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव बनाए गए जितेंद्र सिंह 'बबलू'
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jul 25, 2019
- 360 views
अयोध्या ।। बीकापुर के पूर्व विधायक और उत्तर प्रदेश हैंडबाल संघ के उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह "बबलू" को भारतीय हैंडबॉल संघ का संयुक्त सचिव बनाया गया । यह जानकारी भारतीय हैंडबॉल संघ के सचिव आनंदेश्वर पाण्डेय ने दी । श्री पाण्डेय ने बताया कि भारतीय हैंडबाल संघ में मेरे बाद भारतीय हैंड्बॉल संघ में दूसरे नम्बर पर बबलू सिंह ही रहेंगे । इनको खेल के प्रति काफी लगाव रहता है व युवाओं को आगे लाने के लिए हरदम प्रयासरत रहते हैं । पूर्व विधायक बबलू सिंह हर वर्ष बाबू पृथ्वी सिंह मेमोरियल हैंडबॉल चैंपियनशिप के आयोजक भी रहते हैं। ज्ञात हो आनंदेश्वर पांडे ने भारतीय हैंडबाल संघ को विश्व स्तर पर एक नई पहचान दिलाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है ।
पूर्व विधायक बबलू सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि इस अयोध्या जनपद के लिए हैंडबॉल संघ की तरफ से युवाओं को हैंडबॉल खेल के लिए प्रेरित करके राष्ट्रीय स्तर और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भेज कर अपने पूर्वांचल के लोगों को गौरवान्वित करने का काम करूंगा ।
उन्होंने बताया आगामी १२ सितंबर से राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता शुरु हो रही है, जिसमें देश की सर्वोच्च १२ महिला एवं १२ पुरुष टीमें भाग लें रही हैं । भारत के जितने भी अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं वे सारे इसमें मौजूद रहेंगे, क्योंकि यहाँ पर ही भारतीय टीम का सिलेक्शन भी होगा जो टोक्यो ओलंपिक के लिए तैयारी करने के लिए जाएंगे ।
उन्हें संयुक्त सचिव बनाए जाने पर शुभम ओझा, अजीत सिंह, दुर्गेश सिंह, जितेंद्र पाण्डेय, दीपू पाठक चन्दन सिंह, शिवपूजन पाण्डेय, मुकेश निषाद व फखरुद्दीन खान सहित सैकड़ों लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्री सिंह को शुभकामनाएं दी ।
रिपोर्टर