हाईवे लूटकाण्ड के तीन आरोपी गिरफ़्तार

अयोध्या ।। जनपद में हाईवे पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है । आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन एक लैपटॉप और लूटे हुए १९०० रुपये बरामद हुए हैं । पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद कर लिया है ।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एस के सिंह ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आरोपियों को पटरंगा थाना क्षेत्र के गंगरेला मोड़ के पास से पकड़ा गया है । आरोपियों की पहचान बाराबंकी निवासी देवेश तिवारी, देवेश पाठक और मोहित शुक्ल के रूप में हुई है ।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में यह जानकारी दी है कि वह हाईवे पर सुनसान इलाके में आने जाने वाले लोगों से आसपास के मोहल्लों की जानकारी लेते थे । मोहल्लों की जानकारी नहीं दे पाने पर उन्हें इस बात का आभास हो जाता था कि राहगीर स्थानीय नागरिक नहीं है । ऐसे में उनके साथ वह लूट की वारदात को अंजाम देते थे । भागते समय मोबाइल छीनकर उसे तोड़ देते थे ।

आरोपियों की गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, पटरंगा चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह, एसआई पवन राठौर, आरक्षी चंद्रभान यादव, प्रवीण सिंह, शैलेश कुमार सिंह, उमेश सिंह व विजय सरोज शामिल रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट