महिला ने दो बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या

महिला की नही हो सकी शिनाख्त

जलालपुर, जौनपुर। जौनपुर वाराणसी रेल प्रखंड पर जलालगंज रेलवे फाटक के पास रेलवे लाइन के किनारे अपने दो बच्चों के साथ घूम रही महिला ने सवा बारह बजे जौनपुर से वाराणसी जा रही कुम्भी एक्सप्रेस के सामने कूदकर बच्चों समेत अपनी जान दे दी। उस स्टेशन पर गाड़ी का स्टॉप नहीं था लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी रोककर स्टेशन मास्टर को घटना से अवगत कराया । इसके बाद उस जगह पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई किन्तु कोई भी उन तीनों को पहचान नहीं सका। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नीली रंग की साड़ी पहने महिला की उम्र करीब 28 वर्ष और बेटे की 6 वर्ष व बेटी की उम्र 2 वर्ष रही होगी। यह महिला किस जगह की है और उसने किन कारणों से बच्चों सहित आत्महत्या की, यह जाँच का विषय है। मौके पर जलालपुर थानाध्यक्ष सहयोगियों के साथ वहाँ पहुँचे और उन्होंने क्षत विक्षत शवों को कपड़े से ढकवा दिया। राजकीय रेलवे पुलिस व आर पी एफ करीब घंटे भर बाद वहाँ पहुँची। इस दौरान आवागमन बाधित रहा। घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर इंटरसिटी एक्सप्रेस घंटो खड़ी रही।बाद में जफराबाद से ए एस आई ने वहाँ पहुँचकर शवों को पटरी से हटवाया तब ट्रेन आगे रवाना हुई। रेलवे पुलिस शवों के शिनाख्त में जुटी हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट