सेवानिवृत्ति शिक्षिका को दी भावभीनी विदाई
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Dec 30, 2024
- 512 views
तलेन । सोमवार शासकीय कन्या हाई स्कूल तलेन के द्वारा कन्या शाला में कार्यरत शिक्षिका भगवती मेड़ा की सेवानिवृति होने पर विधालय परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष नारायण सिंह यादव,मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार पाटीदार, विशेष अतिथि-श्री प्रमोद सिंह पंवार रहे ।
श्री नारायण सिह यादव ने शिक्षिका के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा श्री पाटीदार जी उनकी सेवा अवधि के सम्बंध में जानकारी दी संस्था के प्राचार्य श्री गोपाल सिंह यादव ने मेडम 32 वर्ष के शिक्षा के कार्यकाल पर प्रकाश डाला तथा विद्यालय परिवार की ओर से अंगवस्त्र, एवं प्रशस्ति-पत्र भेट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम में शिक्षिका के परिवारजन , जनशिक्षक संतोष वर्मा, रतन सिंह परमार एवं विद्यालय का स्टाफ व छात्राए उपस्थित रही।
कार्यक्रम का संचालन असलम शाह ने किया । श्रीमति भगवती मेंड़ा की और से विधालय को 10,000 की राशि दान स्वरुप भेंट की गई।
रिपोर्टर