रबि किसान चौपाल में योजना को दी गई जानकारी

संवाददाता सुचित पाण्डेय की रिपोर्ट 

रामपुर (कैमूर)-- रामपुर प्रखंड के पसाई पंचायत के माझिया में मंगलवार को रबि किसान चौपाल का आयोजन किया गया| प्रखंड के कृषि विभाग के एटीएम अमन कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित चौपाल में उपस्थित किसानों को पराली का प्रबंधन, बीजों के उपचार के साथ उन्नत खेती के बारे में बिस्तार से जानकारी दी गई साथ ही किसानों को सरकार के द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना के बारे में भी बताया गया| कृषि विभाग के B T m गीता कुमारी ने बताई की रवि किशन चौपाल आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को उन्नत खेती के साथ परली के प्रबंधक बी के उपचार की जानकारी देनी है| और किसानों से अपील भी किया गया कि आप लोग पराली नहीं जलाएं मौके पर कृषि विभाग के एटीएम अमन सिंह शहीत कई किसान मौजूद रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट