
बध हेतु ले जा रहे गोवंश को गौतस्करों से गौरक्षकों ने छुड़ाया,पुलिस में मामला दर्ज
- Hindi Samaachar
- Aug 03, 2019
- 690 views
पालघर ।। जिले के वानगाँव पुलिस स्टेशन अंर्तगत कालोली गांव के पास शनिवार सुबह एक ओमनी वैंन में ठूसकर बध के लिए ले जाये जा रहे तीन गोवंश को घात लगायें गौरक्षकों ने छुड़ाते हुए मौके से एक महिला संग एक पुरुष गौतस्कर को पकड़ कर स्थानीय वानगाँव पुलिस स्टेशन में गौतस्करी का मामला दर्ज कराया है।
●पालघर में गौरक्षकों ने गोवंश की सुरक्षा की ली है जिम्मेदारी●
मिल रही सूत्रों से जानकारी के मुताबिक बरसात के दिनों में अचानक गौतस्कर सक्रियता से गोवंश को बध हेतु तस्करी में मोटी कमाई के लिए लालायित है। वहीं दूसरी तरफ विहिप बजरंग दल से जुड़े गौररक्षक भी गोवंश के हिफाज़त का पालघर में पुरा जिम्मा लिए बैठे है। तथा जगह-जगह गौरक्षक देररात एवं दिन में कम्बिंग करते हुए गौतस्करों से लोहा ले रहे है।
◆ओमनी वैंन से ठुसें गोवंश के साथ गौतस्करों को गौरक्षकों ने पकड़ा◆
प्राप्त समाचार के अनुसार शनिवार सुबह गौतस्करों द्वारा गोवंश की बध हेतु ले जाने के मिली सुराग पर गौरक्षक टीम ने वानगाँव पुलिस स्टेशन के कालोली गांव के पास एक ओमनी वैंन एम.एच.04 सी.ए.3440 पर गोवंश को ठूसकर ले जाते हुए एक महिला समेत पुरुष गौतस्कर को पकड़ लिया। वैंन में तीन राशि गोवंश को बेढब तरिके से रखा गया था। बाद में मामलें की सूचना स्थानीय वानगाँव पुलिस स्टेशन को गौरक्षकों की ओर से दी गयी। वानगाँव पुलिस गौतस्करों समेत ओमनी वैंन के साथ गोवंश को अपने कब्जें में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। तथा आगे की विधिक कार्यवाही शुरू की गयी है।
रिपोर्टर