बोईसर-पालघर पत्रकार स़घ रजि. की ओर से चिंचणी जिला परिषद शाला में वृक्षारोपण एवं पाठ्यक्रम सामग्रियों का हुआ वितरण
- Hindi Samaachar
- Aug 07, 2019
- 749 views
पालघर ।। समाजसेवी पत्रकारों की जिले की संगठना बोईसर-पालघर पत्रकार संघ रजि. की ओर से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मानसून सत्र के दौरान दहाणु तालुका के चिंचणी स्थित आदिवासी विद्यार्थियों की जिला परिषद की प्राथमिक शाला नं.1,3और नागेश्वर पाडा में बुधवार दोपहर 12 बजे तय कार्यक्रम के मुताबिक तमाम गणमान्यों की उपस्थिति में जिला परिषद शाला नागेश्वर पाड़ा में वृक्षारोपण एवं विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम सामग्रियों का वितरण संपन्न हुआ।
●प्रमुख सम्मानित अतिथियों की फेहरिश्त●
बोईसर-पालघर पत्रकार संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शिक्षा महर्षि रजनीकांत भाई श्राफ एवं मुख्य अतिथि वानगाँव पुलिस स्टेशन के प्रभारी सहा.पुलिस निरीक्षक राहुल कुमार अ.पाटिल तथा अतिथि कोकुयो केमलिन लि.तारापुर के वरिष्ठ व्यवसथापकिय(एच आर)अजित राणे,ऐ.के.आर्गेनिक प्रा.लि.के महाव्यवस्थापक रवि भवसार,प्रो.संजय घरत एमके ज्युनियर कालेज चिंचणी,प्रविण शेट्टी महाप्रबंधक हाँटेल रेयान्स ग्रेंड तारापुर,भावना चं.पाटिल अध्यक्ष चिंचणी शाला व्यवस्थापन समिति,मनोज झिरवाँ नागेश्वर पाडा शाला व्यवस्थापन समिति,कोकिला कृष्ण बारी मुख्यध्यापिका चिंचणी1,अंजना धनंजय सावे मुख्यध्यापिका चिंचणी 2, निशा हरेश चुरी मुख्यध्यापिका जिला परिषद शाला नागेश्वर पाडा रही।
◆कार्यक्रम की शुभारंभ अतिथियों के सत्कार एवं द्वीप प्रज्वलन से ◆
कार्यक्रम की शुरुआत प्रमुख अतिथियों संग सभी स्वजनों का स्कूली बच्चों द्वारा लेजिम के साथ मुख्य गेट पर तिलक एवं पुष्प वर्षों करते हुए की गयी। विशिष्ट अतिथि श्राफ सर के साथ मुख्य अतिथि वानगाँव पुलिस स्टेशन के प्रभारी सहा.पुलिस निरीक्षक द्वारा पहले द्वीप प्रज्ज्वलन एवं विद्यावर्धनी माँ सरस्वती के पूजन अर्चन के पश्चात पूर्व विदेश मंत्री एवं होनहार महिला नेत्रृत्व की धनी सुषमा स्वराज के दुःखद निधन तथा जम्मू कश्मीर में शहिद हो रहे अमर जवानों के लिए दो मिनट के मौन के बाद शुरू हुआ।
■ सचिव निलेश नगरकर ने प्रस्तुत की संघ की कार्यों का लेखाजोखा■
बोईसर-पालघर पत्रकार संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की ओर से सभी उपस्थित महानुभावों का पुष्प गुच्छें भेंटकर पत्रकारों के कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर बधाई दी गयी। पुनः परंपरागत तरिके से बोईसर-पालघर पत्रकार संघ के अनवरत चल रहे सामाजिक कार्यों का लेखा जोखा स़ंघ के सचिव निलेश नगरकर ने बड़े साफगोई से रखी। इस अवसर पर जिला परिषद के शालाओं के बच्चों को बारी-बारी से पाठ्यक्रम सामग्रियों को भेंट सभी स्वजनों के शुभहस्तों से प्रदान किया गया। एवं शालाओं में सभी महानुभावों ने पूरे जोशखरोश से पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेते हुए फलदार एवं उपयोगी वृक्षों का रोपन किया।
इस अवसर पर तमाम सामाजिक संगठनों के लोगों में केसीएन क्लब के शोभनाथ त्रिपाठी, नंदन मिश्रा,जिला परिषद सदस्य विपुला राजेश सावे,सुरेंद्र करविर पूर्व चिंचणी सरपंच,प्राथमिक आरोग्य संस्थान के पंचाल सर,ज्येष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष काशीनाथ पाटिल,संपादक रफीक घांची, आरिफ खान,प्रविण पाटिल सरिखे भारी तादाद में अतिथियों ने कार्यक्रम का शोभा बढाया।
★अध्यक्ष ने आगतों का जताया आभार★
बोईसर-पालघर पत्रकार संघ रजि.के कार्यक्रम का सुंदर शब्दावली में संचालन शिक्षिका अमृता सावे, मोनाली सावे ने की तो पत्रकार संघ के अध्यक्ष रामप्रकाश निराला ने कार्यक्रम में सहयोगी एवं मूल्यवान समय देने वाले सभी का आभार प्रकट किया।
रिपोर्टर