
गंगापुर की बगिया को हॉकी से सीच रही है गांव की गरीब लड़कियां
- Hindi Samaachar
- Aug 09, 2019
- 167 views
वाराणसी ।। गंगापुर इंटर कॉलेज का नाम इतिहास में जाना जाता है लेकिन उसकी पहचान हॉकी से भी जानी जाती है इन्हीं पल के बीच गंगापुर इंटर कॉलेज के आसपास गांव की गरीब और कमजोर लड़कियां जोकि गौतम राजभर के देखरेख में हॉकी की बारीकियां सीख रहे हैं और अपने जिले का और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं यह लड़कियां बिना संसाधन के ही गरीब तबके के होते हुए भी प्रतिदिन सुबह और शाम हॉकी की बारी के यहां गौतम राजभर के देखरेख में सीखते हैं और अपने क्षेत्र का और अपने परिवार का नाम रोशन कर रही हैं इनके जज्बे को देख कर ऐसा लगता है कि बिना संसाधन के भी आसमान को छुआ जा सकता बिना किसी सपोर्टर के बिना किसी संसाधन के यह लड़कियां लड़कों को भी पछाड़ ने में महारत हासिल कर चुकी हैं और प्रतिदिन इनका लड़कों के साथ मैच होता है और हॉकी की बारीकियां लड़कों के साथ खेलते खेलते सीखते हैं बिना स्पॉन्सर्स के देखना है यह लड़कियां समाज में और देश और प्रदेश में जिले का नाम कितना रोशन करती हैं
रिपोर्टर