कस्बा★ बच्चों के लिए बनाये गए सूजी में मिले कीड़े

अश्वनी कुमार उपाध्याय संवाददाता सुल्तानपुर

सुलतानपुर ।। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कस्बा क्षेत्र माडर्न विद्यालय में चंद पैसे के मुनाफे के चक्कर में दुकानदार ने दुर्गंधयुक्त रिफाइंड व कीड़े पड़े सूजी को शिक्षक को बेच दी। हलवा बनाते समय दुर्गंध आने पर शिक्षक जब इसकी शिकायत करने पहुंचे तो दुकानदार ने उनके साथ बदसूलकी करने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस व खाद्य अधिकारियों की कार्रवाई को लेकर भी दुकानदार लामबंद हो गए। हालांकि सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माडर्न विद्यालय में बच्चों के लिए सूजी का हलवा बनवाने के लिए शिक्षक नीरज त्रिपाठी ने कस्बा स्थित अनुभव ट्रेडर्स की दुकान से सूजी, रिफाइंड की खरीदारी की थी। दुर्गंध आने व सूजी में कीड़े होने की शिक्षक ने दुकानदार अनिल कुमार से शिकायत की। पहले तो अनिल ने अपने यहां का सामान होने की बात से साफ इंकार कर दिया। फिर दु‌र्व्यवहार करने लगे। इस पर शिक्षक ने थाने में तहरीर दी। एसआई सुरेश पटेल द्वारा पूछताछ करने पर दुकानदार लामबंद हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश शुक्ला को दी। उधर नीरज त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री के पोर्टल आइजीआरएस पर ऑनलाइन शिकायत भी कर दी। जिसके बाद शुक्रवार की दोपहर जांच करने पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने अनुभव ट्रेडर्स के दुकानदार से सूजी व रिफाइंड फा‌र्च्यून का सैंपल लेने की कोशिश की तो उनका भी सहयोग नहीं किया गया। जब उन्होंने गंभीर कार्रवाई की बात कही तब दुकानदार तैयार हुआ। खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश शुक्ला ने बताया की सूजी व फा‌र्च्यून के सैंपल को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया गया है। रिपोर्ट मिलते ही दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट