वाहन चोरी पर नकेल कसने मे कामयाब नही हो पा रही जिला प्रशासन

संवाददाता जमुई से देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट 

जमुई ।। जिले की पुलिस वाहन चोरो पर नकेल कसने मे कामयाब नही हो पा रही है नतीजतन यहां आए दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र मे वाहन चोरी की घटना होते ही रहते है । इस वर्ष अब तक दो दर्जनो से अधिक वाहन चोरी की घटना अब तक हो चुकी है । ये घटना जमुई, झाझा, खैरा, सिकंदरा, थाना क्षेत्र मे घटित हुई है । 

    जिले के विभिन्न स्थानो से सिर्फ इस वर्ष दो दर्जनो से अधिक हो चुकी है । इनमे से अधिकांश की बरामदगी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है । झाझा मे दो बारह चक्का ट्रक और पांच मोटरसाइकिल तथा एक बलोरो की चोरी हुई है । सिकन्दरा थाना क्षेत्र मे पांच मोटरसाइकिल ओर एक  ट्रक की चोरी हुई है । इसी प्रकार जमुई नगर थाना क्षेत्र मे भी दर्जनो मोटरसाइकिल की चोरी की गई है खैरा मे एक चोरी हुई है । मोटरसाइकिल के अनुसंधान मे पुलिस ने नगर थाना के हरला तथा लखीसराय जिला के कैडीह गांव से तीन बाइक को बरामद करने के साथ दो युवको को गिरफ्तार किया था ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट