जिला अस्पताल में दो महिलाओं की मौत होने के कारण हंगामा

जौनपुर ।। जिले के अलग-अलग गांव से आए दो महिलाओं की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। हैरत की बात यह है कि एक महिला की ऑपरेशन थिएटर में तो दूसरी की डॉक्टर के समय से न पहुंचने के कारण मौत होने की बात सामने आई । नतीजा परिवार के लोगों ने जमकर हंगामा किया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल पवन कुमार मिश्र ने  लोगों को समझाया मालूम हो कि केराकत कोतवाली क्षेत्र के बेरामपुर गांव निवासी 55 वर्षीय जमुना देवी पत्नी राम अधार की सांस फूल रही थी ।दमा की मरीज जमुना देवी  को परिवार परिवार के लोग जिला अस्पताल ले गए। 10:00 बजे महिला को भर्ती कराया गया ।12:00 बजे महिला की मौत हो गई। परिवार के लोगों का आरोप था कि बुलाने के बाद भी डॉक्टर देखने नहीं आए ।परिवार के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया स्टाफ को गाली गलौज भी दी। सीएमओ ने फौरन पुलिस को खबर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल चौकी प्रभारी भंडारी रामजन्म यादव ने घंटो से चल रहे हंगामे को किसी तरह से शांत कराया । वहीं दूसरी ओर केराकत के अकबरपुर गांव निवासी संपत्ति देवी 70 पत्नी समारू 20 अगस्त को पथरी के ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल में भर्ती हुई ।गुरुवार को डॉक्टर उसका ऑपरेशन कर ही रहे थे कि मौत हो गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट