
जन्माष्टमी के अवसर पर यदुवंशी के बैनर तले विशाल यात्रा निकाला गया
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 23, 2019
- 467 views
संवाददाता जमुई से देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई ।। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शुक्रवार को सोनो प्रखंड़ के पेलवाजन से यदुवंशी सेना जमुई के बैनर तले एक विशाल शोभायात्रा निकला ये शोभायात्रा भ्रमण करते हुए झाझा प्रखंड पहुंचा ।
शोभायात्रा मे यदुवंशी सेना के सैकड़ो की संख्या मे जुटे युवाओ ने राघाकृष्ण से बने पताका को बाइक पर सवार युवाओ ने हाथो मे थामे जब झाझा पहुंचा तो पहले से मौजूद स्थानीय लोगो ने शोभायात्रा अपने मुख्य स्थान से निकल अलगजारा , हथिया, चरघरा, के मुख्य रास्ते होते हुए सोहजाना मोड पर पहुंच कर भगवान् श्रीकृष्ण की जय जय कार गुजने लगा शोभायात्रा की अगुवाई कर रहे यदुवंशी सेना के जमुई जिलाध्यक्ष नंदन यादव ने बताया कि जब जब घरती पर संकट आया है तब तब भगवान् विष्णु ने अलग अलग रूप मे अवतार लिए है । ओर उसी अवतार मे एक अवतार श्रीकृष्ण अवतार है
रिपोर्टर