वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राप्त हुआ इनायत नगर पुलिस को प्रशस्ति पत्र

हौसला आफ़जाई करने वाले क्षेत्राधिकारी भी हुए सम्मानित ...

मिल्कीपुर, अयोध्या ।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण करने के उद्देश्य चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस सर्किल मिल्कीपुर के थाना कोतवाली इनायत नगर पुलिस को अपराधों पर नियंत्रण व अपराधियों की धरपकड़ के अच्छे कार्यों को देखते हुए २२ अगस्त को पारा ताजपुर के प्रधान पुत्र शिव कुमार चौरसिया की हत्या की साजिश को नाकाम करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी से प्रभावित होकर गुड वर्क प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित किया गया ।

प्रशस्ति पत्र पाने वालों में मातहतों को दिशा निर्देशन देने वाले क्षेत्राधिकारी श्री राजेश कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, एसएसआई उपेंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक रामेंद्र वर्मा, कांस्टेबल आशीष मलिक, संतलाल, रामकुमार व संदीप चौरसिया को प्रशस्ति पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आशीष तिवारी द्वारा प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्र पाकर मातहत प्रसन्न नज़र आये ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट