1 सितंबर को बोईसर विधानसभा भाजपा कार्यकर्ताओं का महासम्मेलन

पालघर ।। आगामी एक सितंबर को बोईसर विधानसभा में भाजपा के कार्यकर्ताओं, बूथस्तर के प्रमुखों समेत पार्ट्री पदाधिकारियों के बड़े सम्मेलन को बोईसर में राज्यमंत्री एवं पालघर जिला पालक मंत्री रविंद्र जी चौह्वाण विधानसभा तैयारियों को लेकर रणनीति स्पष्ट करते हुए संबोधित करेंगे।

मीडिया से रूबरू हुए भाजपा मंडल बोईसर अध्यक्ष महावीर जैन

उक्त आशय की जानकारी मीडिया कर्मियों से सांझा करते बोईसर मंडल भाजपा अध्यक्ष एवं उत्तर भारतीयों के प्रमुख नेत्रृत्व कर्ता महावीर जैन सोलंकी ने कहा कि इसके लिए समस्त कार्यकर्ताओं, 

पार्टी पदाधिकारियों एवं बूथस्तर के प्रमुखों की आज ठाकुर काम्प्लेक्स खैरापाड़ा में बैठक संपन्न हुई। जिसमें पार्ट्री के आगामी चुनाव के मद्देनजर एवं रणनीति पर बिचार करते हुए आगामी एक सितंबर को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में पालक मंत्री से अवगत कराने पर विचार किया गया। पार्ट्री के बढते जनाधार एवं कार्यकर्ताओं की मेहनत, मतदाताओं की ईच्छाशक्ति को ख्याल रखते हुए दृढसंकल्पित भाजपा का हर सदस्य बोईसर विधानसभा के विजयश्री हासिल करने हेतु काफी उत्साहित है।

 भाजपा की रविवार संपन्न बैठक में जिला महासचिव संतोष जनाठे,तुकाराम जी बांगड़े, कृषि एवं पशुसंर्वधन सभापति अशोक वड़े, रंजना किशोर संखे,वीणाताई देशमुख,सुभाष पंडित, जगदीश चौधरी,जितेंद्र(पप्पू)संखे,अंकुर राऊत,तुलसी आर.छीपा,महेश धोड़ी,आशिष संखे समेत विभिन्न ईकाइयों के पदाधिकारी एवं प्रमुख लोग उपस्थित होकर आगामी तैयारियों पर विचार विमर्श रखा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट