रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यकित की मौत

जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

झाझा ।। सिमुलतला स्टेशन के नजदीक पोल सं॰ 348/17-19के बीच एक 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई । शव के क्षत - विक्षत होने के कारण मृतक की पहचान नही हो सकी बुधवार को सिमुलतला स्टेशन प्रबंधक ने शव की जानकारी जी आर पी झाझा को दी जी आर पी ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले कर झाझा ले आई । मृतक की पहचान झाझा निवासी सोनू खान के रूप मे हुई उसके उपर थाना में कई मामले दर्ज थे । वह दो माह पहले ही जेल से छूटा था ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट